पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, पुलिसकर्मी भी जख्मी
- पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, पुलिसकर्मी भी जख्मी
– पुलिस ने दो देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा किया बरामद
25- 25 हजार के इनामी हैं बदमाश, दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
फरेंदा ,महराजगंज
फरेंदा पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम से मंगलवार की रात
बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने मौके से दो देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा बरामद किया है। वहीं घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार बनकटी में कराने के बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरेंदा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ फरेंदा बृजमनगंज मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली की एक बाइक पर सवार दो बदमाश जंगल की तरफ जाते देखे गए हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पाकर फरेंदा कोतवाल ने सक्रियता दिखाते हुए सर्किल के अन्य थानों की फोर्स सहित एसओजी की टीम के साथ घेराबंदी कर लिया। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। उस पर 2 लोग सवार थे। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाश बृजमनगंज मार्ग को सुनौली हाईवे से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली चलते ही पुलिस टीम भी सतर्क हो गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घायलों को देखने पर पता चला की गिरफ्त में आया बदमाश 25000 का इनामी है।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थाना पनियरा की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. प्रदीप गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का नाम हैदर अली पुत्र मुस्तफा उम्र 24 वर्ष निवासी उजौली खड्डा व फिरोज पुत्र सिकंदर उम्र 35 वर्ष दोमर छापर, खड्डा कुशीनगर है। उन्होंने बताया कि बीते दो-तीन अगस्त की रात को फरेंदा थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित मुकदमा दर्ज था जिनमें यह दोनों वांछित थे । इस अभियान के तहत 6 गोवंश की बरामदगी हुई थी जो पिकअप पर लगे हुए थे पिक अप पर बिहार का नंबर था जिससे यह हो गया कि तस्कर गायों को बिहार और बंगाल ले जाने का काम किया करते हैं। बीती रात पुलिस मुठभेड़ में इनके पास से असलहा, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद हुआ है। फिरोज के खिलाफ 323, 504, 506, 401, 411, 3/25 आर्म्स एक्ट, 307, 427, गोवध निवारण अधिनियम, उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वही हैदर के खिलाफ 147, 323, 324, 336, 307, 3/25 आर्म्स एक्ट व गोवध निवारण अधिनियम सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय, उप निरीक्षक यशवंत चौधरी, कांस्टेबल प्रभात यादव, सुनील यादव, धीरज गिरी, स्वाट टीम के उप निरीक्षक आशुतोष सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।