मार्ग दुर्घटना में दो की मौत, एक गंभीर

दवा कराकर वापस घर जाते समय हुई घटना पिकप फरार,

परतावल
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल पिपराइच मार्ग पर लखिमा गांव के पास अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा दूसरे युवक ने मेडिकल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड दिया। वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के भलुहीं नं 2 टोला लोहवा निवासी सूरज सिंह विशाल सिंह व ऋषिकेश परतावल दवा कराने आए थे । वापस जाते समय श्यामदेउरवा थानां क्षेत्र के लखिमा गांव के सामने स्थित काली माता मंदिर के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे सूरज सिंह पुत्र महेंद्र सिंह 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । इसकी जानकारी जैसे ही परतावल चौकी के पुलिसकर्मियों को हुई मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी परतावल ले गई जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज जाते वक्त विशाल सिंह पुत्र सुरेश सिंह 22 वर्ष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तथा ऋषिकेश पुत्र गया शर्मा 30 वर्ष का पैसा टूट गया है और इसे गंभीर चोट लगी है उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।