भारत-नेपाल सीमा से सटे अलीगढ़वा कस्बे में भीषण विस्फोट,दो की मौत
चार लोग घायल,दो की हालत गंभीर मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर में चल रहा है घायलों का इलाज
डीएम,एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा
मेडिकल कालेज में घायलों से किया मुलाकात,चिकित्सको को समुचित इलाज करने का दिया निर्देश
डीएम ने कहा कि आग लगने व विस्फोट के कारण हुई है यह हादसे,कराई जा रही है जांच
जहां पर भीषण विस्फोट हुआ है, उस गोदाम में पटाखा रखे जाने की बात आ रही है सामने
सिद्धार्थ नगर/कपिलवस्तु। भारत नेपाल सीमा से सटे कपिलवस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार को दोपहर में हुए भीषण विस्फोट में 2 लोगो की मौत हो गई,जबकि चार लोग घायल हो गए।घायलों में दो लोगो का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया,जबकि दो लोगो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
मृतक युवक की शिनाख्त अजय कसौधन पुत्र मिठाई लाल(24 वर्ष) निवासी अलीगढ़वा थाना कपिलवस्तु तथा ढाई वर्षीय सूफियान पुत्र बैतुल्लाह निवासी नेपाल कपिलवस्तु जिले के महादेव गाविस के रूप में की गई है।सूफियान अपने दादी राबिया के साथ खतना कराने अलीगढ़वा आया हुआ था।इस घटना मे राबिया पत्नी मतिउल्लाह निवासी महादेव नेपाल तथा इरफ़ान पुत्र इंसान अली निवासी पोखरभीटवा थाना कपिलवस्तु जों गंभीर रूप से झुलस गये है।इनका इलाज मेडिकल कालेज मे चल रहा हैँ. घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल घटना स्थल का जायजा लिया तथा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात किया तथा चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। घायलों से मुलाकात करने के बाद जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा प्रथम दृष्टया यह घटना गोदाम में रखे हुए रेफ्रिजरेटर में कंप्रेसर के कारण विस्फोट से हुई है, जबकि बाजार में तरह-तरह की चर्चा चल रही है, कुछ लोगों का कहना है यह घटना सिलेंडर में आग लगने के कारण विस्फोट होने से हुई है, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है जिस जगह पर इतना भीषण विस्फोट हुआ है वहां पर पटाखा का गोदाम है, जहा पर भारी मात्रा में पटाखा रखा गया था, जिसके कारण इतनी भीषण विस्फोट हुई है, इस भीषण विस्फोट में मकान के छत ही उड़ गए. अगल बगल की दिवारे गिर गई,चारो तरफ अफरा तफरी मच गई।बताया जा रहा हैँ कि इस घटना में कई लोगों के गायब हैं,कई लोग तो मेडिकल कालेज अपनो की तलाश में पहुंच गए, जिस जगह पर विस्फोट हुआ हैँ वहाँ पर आग़ बुझाने व मलबा हटाया जा रहा था. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है.फिलहाल फिलहाल यह जांच का विषय है विस्फोट कैसे हुईं है।