अज्ञात कारणों से लगी आग,दो मासूम बच्चों की जलकर हुई मौत
नौतनवा महराजगंज: तहसील क्षेत्र के खरग बरवा में गुरुवार को लगी आग के कारण दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
सूचना पाकर डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी डाक्टर कौस्तुभ भी मौके पर पहुंच गए।
नौतनवा तहसील क्षेत्र के गांव खरग बरवा में झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया। जानकारी के मुताबिक खरग बरवा गांव के गौतम का बेटा राजा( शिव बरन) 3 बर्ष तथा बेटी काजल ( विंदवासिनी) 4 बर्ष झोपड़ी में खेल रहे थे इस दौरान अचानक आग लगने से जलकर दोनों की मौक़े पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, सीओ अजय सिंह चौहान, तहसीलदार अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह व राजस्व कर्मी दल बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृत बालक व बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। गौतम के 3 बच्चों में से सबसे बड़ी बेटी ननिहाल में चली गई थी दो बच्चे एक लड़की काजल व छोटा बेटा राजा अपने माता पिता के साथ थे। घटना से परिजनों और पूरे गांव में कोहराम मच गया है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिवार को सरकार से चार- चार लाख रुपया आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कोटेदार द्वारा पीड़ित परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया।