महराजगंज
दो बाइकों की भिड़ंत,में दो लोग हुए घायल।
बृजमनगंज महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर सोमवार की शाम दो बाइक आपस मे टकरा गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग दुर्घटना में रवि निवासी मिश्रौलिया एवं परमात्मा निवासी कालीनगर घायल हो गए। जिन्हें लोग इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गए। इस मामले में एसएचओ बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है दुर्घटना ग्रस्त वाहन को थाना पर जमा कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी।
