नयनसर में दो दिवसीय ग्राम चौपाल आज और कल,
महराजगंज पहल के अंतर्गत ग्राम सचिवालय पर लगेगी चौपाल:- एडीओ पंचायत
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत नयनसर मे विकास कार्यों व संपूर्ण योजनाओं संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए ”महराजगंज पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 1 व अप्रैल, व 2 अप्रैल को होगा। उक्त जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि नयनसर सचिवालय पर दो दिवसीय कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को सभी प्रकार की पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, व राजस्व भूमि जैसे खाद गड्डा, खलिहान, पोखरी, चकरोड, आवास, शौचालय, परिवार रजिस्टर नकल, पी एम सम्मान निधि सहित सभी कार्यो सम्बन्धी कार्यों को मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा।
ग्राम पंचायत अधिकारी डा. आशीष सिंह ने बताया कि चौपाल में समाज कल्याण, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, चिकित्सा, सहित संपूर्ण सरकारी योजनाओं को संचालित करने वाले विभाग सम्बन्धी कर्मचारी उपस्थित होकर योजनाओं से लाभ परक योजनाओं से लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने ग्राम वासियों से नयनसर ग्राम सचिवालय पहुंचने की अपील किया है चौपाल पहले व दूसरे दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा।