दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन हुआ,
नौतनवा महराजगंज: सोमवार को नौतनवा इंटर कालेज पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया था जिसका समापन सभी प्रतिभागियों को खेल का प्रमाण पत्र देकर मंगलवार की शाम को किया गया।
पुरुष बालीबाल प्रथम परमेश्वरपुर द्वितीय पड़ौली। पुरुष कुश्ती 55 किलोग्राम प्रथम प्रदीप यादव दोगहरा। कुश्ती 60 किलोग्राम मनोज पासवान कोनघुसरी,रनर पंकज यादव, कृष्ण कुमार चौधरी। कुश्ती 70 किलोग्राम प्रथम अमित यादव विशुनपुरवा द्वितीय शिवशंकर चौधरी गनवरिया। कुश्ती 75 ग्राम प्रथम प्रदीप यादव कोहरगड्डी द्वितीय शिवकुमार शर्मा बेनीपुर। कबड्डी बालिका वर्ग फाइनल प्रथम गर्ल हाई स्कूल बरगदवा द्वितीय रानी लक्ष्मीबाई स्कूल। खो-खो बालक वर्ग प्रथम लक्ष्मीपुर वारियर्स द्वितीय आर्मी क्लब। ऊंची कूद बालिका वर्ग प्रथम साक्षी रतनपुर द्वितीय नीशू चौधरी महेंद्र नगर नौतनवा तृतीय नेहा प्रजापति खैराटी नैडिहवा स्थान प्राप्त किया। इन सभी खेलों के साथ नौतनवा विधानसभा में नौतनवा इंटर कालेज से सांसद खेल स्पर्धा का समापन हुआ। खेल स्पर्धा के मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को बताया यहां भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गांव ,जनपद ,प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे। खेल में भाग लिए सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया है जिससे उन्हें जिले पर पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर बबलू सिंह अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू प्रदीप सिंह, लालचंद चौधरी, अजय अग्रहरि, बृजेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र जयसवाल, नन्हे सिंह, राजेश यादव, मनोज कनौजिया, खेल रेफ्री गिरजेश पांडेय, अमरेश श्रीवास्तव, अनारुल्ला खान, कृष्ण कुमार, कमलेश, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।