अन्यंत्रित होकर आपस में भिड़ी कार, दो घायल।
नहर पर बने पुल के पास गति अवरोधक व गड्ढा बन रहा हादसे सबब।
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज फरेंदा मार्ग के भगतपुर गांव के समीप नहर के पुल के पास दो कार अन्यंत्रित होकर आपस मे भिड़ गयी। जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भगतपुर गांव के पास शनिवार की लगभग 2 बजे आमने सामने दो कार भिड़ गयी जिसमे एक कार में सवार बृजमनगंज निवासी अमरनाथ वर्मा व सुरेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा दूसरे कार में सवार अंकित जायसवाल, व एक अन्य घायल हो गए । मौके पर पहुंचे लोगों ने ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले मे एसएचओ बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि
क्षतिग्रस्त हुई कार को पुलिस थाना पर ले आई है। और इस मामले में कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने के बाद कारवाही की जाएगी।