पांच हजार रुपये महीना नही देने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की कोशिश

सिसवा बाजार महराजगंज। नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में पोर्टल न्यूज चैनल पर एक बिजली कर्मचारी का डांस वीडियो वायरल कर बताया जा रहा है अभी विद्युत हड़ताल के दौरान लाईन मैन पप्पू साहनी जनता को अंधेरे में रख कर अपने पार्टी कर रहा है तथा उसी वीडियो में एक भाजपा नेता का बाईट लेकर जोड़ दिया गया है । वीडियो में अन्य लोगों के माध्यम से पता चला कि यह वीडियो तीन साल पुराना है और यह कमानी धर्मशाला में मित्र की पार्टी का है ,और अब इस वीडियो को पोर्टल न्यूज वालो के माध्यम से चलाया जा रहा है और मुझे बदनाम किया जा रहा है ,उक्त के संबंध में पप्पू साहनी का कहना है कि यह वीडियो छोटा भाई के पार्टी का है और एक पत्रकार द्वारा मुझसे कई महीनों से ₹ 5000 महीना मांगा जा रहा था और धमकी दिया जा रहा था कि तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा । नही देने पर यह कृत्य किया गया हैउक्त पत्रकार हमेशा विवादो में रहा है कभी शराब भट्टी से विवाद तो कभी रेलवे टिकट खिड़की से विवाद तो कभी रेलवे कंपाउंड में ठेले खोमचे वालो से विवाद करते रहे है । पप्पू साहनी का कहना है कि मैं बहुत बर्दाश्त कर चुका हूं अब नही ,जो लोग मुझे बदनाम के प्रयास कर रहे है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूँगा ।