ट्रक व कार की भिड़ंत दो घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
नौतनवा महराजगंज: नगर स्थित गांधी चौक पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया ठूठीबारी की तरफ से आ रही एक 14 चक्का ट्रक ने गांधी चौक प्रतिमा की बगल से सोलर लाइट समेत एक कार को ठोकर मार बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें दो लोग घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की आधी रात को ठूठीबारी की तरफ से आ रही 14 चक्का ट्रक यूपी 53.
ET 8454 गांधी चौक प्रतिमा पर लगे सोलर लाइट और उसके आसपास हुए सुंदरीकरण को क्षतिग्रस्त कर दूसरी तरफ से नौतनवा से सोनौली की तरफ जा रही यूपी 56. AE1112 स्विफ्ट डिजायर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड राजेश चौधरी व कार चालक रमेश वार्ड नंबर 25 गांधी नगर नौतनवां घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि अधिशासी अधिकारी नौतनवा सुनील कुमार सरोज भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क पर बिखरे मलबे के कारण एक लेन रस्ता बंद करके मलवा को हटाने के लिए कटर की व्यवस्था की गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया की घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।