सैनिकों के सम्मान में निकला तिरंगा यात्रा,
परतावल
नगर पंचायत परतावल के अंतर्गत परतावल बाजार से दिन में 12 बजे राजन मद्धेशिया युवा नेता के अगुवाई में एक तिरंगा यात्रा जुलूस का आयोजन कर देश के वीर सैनिको को नमन करते हुए एक बाइक जुलूस का आयोजन कर भारत के वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया । राजन मद्धेशिया से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम लोगो द्वारा यह बाइक जुलूस सैनिकों को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्रा के रूप में इसका आयोजन किए । ज्ञात हो कि तिरंगा रैली स्थल परतावल बाजार में देशभक्ति नारों से भारत माता की जय भारत माता की जय वंदे मातरम वंदे मातरम के नारों के उ उद्घोष से पूरा परतावल बाजार गूंज उठा और यह रैली परतावल बाजार से धनहा नायक बसहिया अमवा श्यामदेउरवा बैजौली हरपुर तिवारी होते हुए परतावल चौक पर पहुंचा जहां देश भक्ति गीत और नारों से भी परतावल चौराहा नारों से गूंज उठा सैनिकों के सम्मान में निकले इस रैली में विशाल मद्धेशिया ,विजय जायसवाल ,सनोज मद्धेशिया, विपुल पटेल, दीपक, मंटु ,विजय, शुभम सिंह ,नंजय ,अमिष आदि लोगों ने सैनिकों के सम्मान में निकले इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।