विश्व पर्यावरण दिवस पर 26वीं पीएसी वाहिनी व एसबीआई द्वारा किया गया वृक्षारोपण

- पर्यावरण के बारे में किया गया जागरूक
गोरखपुर। दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर कुन्तल किशोर आई पी एस के उपस्थिति में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बिछिया गोरखपुर के निःशुल्क सहयोग से मिशन लाइफ के अन्तर्गत आम, लीची, पीपल तथा नीम के कुल 100 फलदार तथा छायेदार वृक्ष लगाये गए।
उक्त के क्रम में श्रीकिशोर द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने हेतु दैनिक कार्यशैली में बदलाव, स्वयं तथा परिसर की साफ-सफाई, ऊर्जा संरक्षण,प्लास्टिक प्रतिबंध एवं पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करने तथा अपने परिवार, मित्रों एवं अन्य लोगो को प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक एसबीआई सचिन श्रीवासत्व ,शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बिछिया गौरव गुप्ता, प्रभारी सैन्य सहायक इक़बाल सिद्दीक़ी, सूबेदार सैन्य सहायक संदीप यादव , शिविरपाल लुदर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी एसबीआई व वाहिनी उपस्थित रहे ।