लाइटर गन के वायरल फोटो के जुर्म में 18 घन्टे पुलिस हिरासत में रहा खजनी ब्यवसाई का भाई

गोरखपुर/जनपद के दक्षिणांचल के खजनी में पुलिस उत्पीड़न का मामला सामने आया है । खजनी कस्बे के छोटे ब्यवसाई के भाई को लाइटर गन के वायरल फोटो के जुर्म में स्थानीय थाना के दरोगा उठा लाये ,18 घन्टे पूछ ताछ के बाद दूसरे दिन 11 बजे छोड़ दिया । आरोप है पीड़ित से रकम की डिमांड न पूरा कर पाने के दशा में विचौलिये के इशारे पर आरोपी के भाई को 18 घन्टे थाना में बिताना पड़ा , इधर थाने के एसएचओ मीडिया से प्लाटिक लाइटर होने की बात बताए , सवाल यह पैदा होता जब लाइटर गन था तो आरोपी 18 घन्टे थाना में क्यो ?
मामला खजनी थाना का है ,जहाँ बीते दिन 25 अगस्त दिन शुक्रबार को दोपहर में खजनी कस्बे में स्थित भाई जान कलेक्शन के प्रोप्राइटर असलम खान के भाई इस्लाम को खजनी पुलिस उठा लाई , आरोप है इस्लाम का फोटो पिस्टल के साथ इंस्ट्राग्राम पर वायरल हुआ है , जिसके आरोप में उठाया गया है ।
बात मीडिया के सामने पिस्टल वायरल होने की आई तो एसएचओ खजनी ने प्लाइस्तिक का चायनीज लाइटर गन बताया , वही दुकानदार उसी समय से