नगर के सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज में त्रयोदशी भंडारे का आयोजन सपन्न
शाकाहारी व धर्म प्रेमी बनकर रहने से होगा कल्याण: डॉ बलराम
महाराजगंज l परम संत बाबा जय गुरुदेव के पुण्यतिथि के अवसर पर जय गुरुदेव संगत महाराजगंज की ओर से नगर के सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज में त्रयोदशी भंडारे का आयोजन किया गया l
त्रयोदशी भंडारी के अवसर पर आयोजित सत्संग को संबोधित करते हुए जय गुरुदेव संगत महाराजगंज के संरक्षक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि शाकाहारी और धर्म प्रेमी बनकर रहने से समाज का धर्मार्थ होगा और तमाम गंभीर बीमारियां भी दूर हो जायेंगी l उन्होंने कहा कि चरित्रवान बनाकर नशा मुक्त रहकर परिश्रम कर समाज में संपन्नता की स्थिति लाई जा सकती है परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के शिष्य उमाकांत तिवारी जी के श्री वचनों को उन्होंने संगत के माध्यम से आम किया l
महाराजगंज संगत के रामाज्ञा प्रसाद वर्मा ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए देश प्रेमी रहकर देश के विकास में सभी को बाबा जय गुरुदेव के निर्देश के क्रम में सहयोग करना होगा l
जय गुरुदेव संगत महाराजगंज के मंत्री छेदी चौधरी ने कहा कि विश्व शाकाहारी दिवस के अवसर पर बाबा उमाकांत महाराज जी की सभी से विनती है कि सतयुग लगने की तैयारी करनी होगी वह विचार छोड़कर ब्रह्मचारी बनना होगा नशा छोड़कर शाकाहारी बना होगा l त्रयोदशी भंडारे के अवसर पर बाबा जय गुरुदेव के लगभग 500 शिष्यों ने भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया l इस अवसर पर बैजनाथ वर्मा श्री किशुन सूर्य बली श्रीकांत जगदीश चौधरी सहित पीजी कॉलेज महाराजगंज एवं गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज महाराजगंज के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l