विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
गौरव सिंह,देवरिया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत जनपद देवरिया में प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 दिवसीय होना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अल्का सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हर हुनरमंद के हाथों में अपना स्वरोजगार हो जिससे की उनकी आजिविका में वृद्धि हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा की बीजेपी सरकार हुनरमंदों का सम्मान करती है इसलिये उनको रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उद्योग उपायुक्त श्रीमती खुश्बू सिंह ने कहा की अगर आप प्रशिक्षण पूरा करेंगे तो उद्यम विभाग से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे कि आप अपना स्वरोजगार आरम्भ कर सकें ASO डॉ विनीता सिंह ने लोगो को बताया की आप लोगो कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इस बारे में विस्तार से समझाया गया जनपद में कुल 800 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण होना है। जिसमें उन्हें जलपान एवं भोजन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त इन सभी को टूलकिट भी उपलब्ध कराया जायेगा जिससे कि ये लोग अपना स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे। इस कार्यक्रम मे जिला समन्वयक दीपक यादव, तुषार श्रीवास्तव, श्रीमती भारती शर्मा, भगवान यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिवराम कृष्ण सिंह ने किया।