स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया


ठूठीबारी/ महराजगंज सड़क सुरक्षा माह को लेकर कोतवाली ठूठीबारी द्वारा शुक्रवार कस्बे में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं को हेलमेट पहनने , पैदल सड़क पर चलने के नियम सीट बेल्ट आदि की जानकारी दी गई। बगैर हेलमेट ,सीट बेल्ट और ट्रिपल लोडिंग मोटर साइकिल चलाते हुए लोगों को पुलिस ने यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही बिना हेलमेट पहने लोगों को हेलमेट पहना कर और सीट बेल्ट ना लगाए हुए लोगों को सीट बेल्ट लगाकर जागरूक किया गया। लोग यातायात नियमों का पालन करें ऐसा उन्हें शपथ दिलाई गई। अभियान का शुभारंभ एसएचओ ठूठीबारी जय प्रकाश याद ने किया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने की आदत लगवाई जाएगी ताकि वह सुरक्षित सफर कर अपने घर पहुंच सके।बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए लोगों को उप निरीक्षक अजय कुमार ने बच्चों को बताया बिना हेलमेट के घर से ना निकलने की बात कही। कांस्टेबल सुनील कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों से बताते हुए यह अपील किया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन ना दें । वाहन चेकिंग के दौरान सबसे ज्यादा बिना लाइसेंस के वाहन पकड़े जाते हैं जिसमें सबसे ज्यादा गलती गार्जियन की है जो अपने बच्चों को बिना लाइसेंस का वाहन चलाने से मना नहीं करते हैं। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के प्रबंधक नंद प्रसाद चौधरी, प्रधानाचार्य मोहन चौधरी , महिला का0 खुश्बू, पूजा पटेल, सहायक अध्यापक अखिलेश, योगेंद्र , शैलेश आदि लोग मौजूद रहे।