आधारशिला वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों के बीच गर्म वस्त्र व मिठाई फल वितरण कर दीपावली पर्व पर लिया आशीर्वाद
फरेंदा/महाराजगंज पत्रकार व पूर्व सभासद रविंद्र श्रीवास्तव रवि पूरे परिवार के साथ आधारशिला वृद्धा आश्रम में पहुंचकर वृद्ध जनों के बीच भगवान का पूजन कीर्तन कर दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाते हुए अपने पिता स्वर्गीय भवानी शंकर लाल श्रीवास्तव को याद कर उनकी स्मृति में गर्म वस्त्र व सभी वृद्धजनों को मिठाई तथा फल खिलाकर पूरा परिवार आशीर्वाद प्राप्त किया। उपस्थित वृद्ध जनों से परिवार के बड़े पुत्र संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बुजुर्गों का सेवा करना पुनीत कार्य है इससे बड़ा कोई दान नहीं है। राष्ट्रीय सहारा के आनंदनगर ब्यूरो प्रमुख रविंद्र श्रीवास्तव रवि ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से ऊर्जा मिलती है दीपावली के दिन बुजुर्गों के बीच में उपस्थिति अपने आप में गौरव की बात है। नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे बड़ा पुण्य कर्म बुजुर्गों की सेवा करना है । एडवोकेट धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि इससे बड़ा और कुछ हो ही नहीं सकता दीपावली के दिन इतने अधिक माता-पिता की सेवा करना ही अपने आप को धन्य हो जाना है। पत्रकार विशुन देव त्रिपाठी ने कहा कि आज पुत्रों एवं पूरे परिजन द्वारा वृद्धा आश्रम में पहुंचकर वृद्ध जनों की सेवा करना ही अपने पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पत्रकार विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे बड़े भाई स्वर्गीय भवानी शंकर लाल श्रीवास्तव साधु संत की तरह अपना पूरा जीवन निर्वाह किया। संचालन कर रहे पूर्व सभासद देवी शरण दुबे ने कहा कि वह उन्हें काफी नजदीक से जानते थे उनका जीवन धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में समर्पित था । आधारशिला वृद्धा आश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटिहार ने उन्हें याद कर कहा कि आज हम एक सच्चे मार्गदर्शक से बिछड़ गए हैं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। इस दौरान परिवार की मुखिया उनकी पत्नी श्रीमती मीरा श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर याद किया गया। परिवार में सभी बहुएं श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव ,चांदनी श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव पौत्री अर्पणा श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, प्रगति श्रीवास्तव, पौत्र युवराज श्रीवास्तव, शुभ श्रीवास्तव ,बीनू श्रीवास्तव कान्हा श्रीवास्तव,बिजय श्रीवास्तव सहित वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध माता पिता उपस्थित रहे।