महराजगंज
केएमसी मेडिकल कॉलेज के तरफ से पनियरा मे कैंप का अयोजन हुआ सम्पन्न
महराजगंज। आज केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल महराजगंज के तरफ से कैंप स्थान -शेरई प्रसाद कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज जंगल बांकी टुकड़ा नंबर14 पनियरा महराजगंज मे कैंप का अयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि dr. S.M. रफीक ( सीईओ) sir थे। डाक्टर की टीम मे dr. सुनील srivatshav ,Dr. Sipra , और कैम्प आयोजक राजेश यादव कैंप का प्रतिनिधित्व करने में Head HMO Majbuddin Ali और सुरेंद्र गुप्ता, मेडिकल स्टाफ मे अन्नपूर्णा , अमन ,आलोक , गणेश, प्रमिला मौजूद रहे। कैम्प की मुख्य भूमिका सेरई प्रसाद कन्या इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक मनोज कुमार वर्मा और उनके अध्यापक और अध्यापिका का रहा। कैम्प मे लगभग 384 मरीज को देखा गया और फ्री दवाई का वितरण भी कराया गया।
