समाज की कुरीतियो को दूर करने के लिये शिक्षित होना बहुत जरूरी शिक्षा से बड़ा समाज में कोई लेवलर नहीं है – सुप्रिया श्रीनेत सस्ती ,अच्छी और कामयाब शिक्षा देता है चंद्रा पब्लिक स्कूल- यशोदा लाल श्रीवास्तव,
फरेन्दा – महराजगंज फरेन्दा कस्बे के चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को अंकपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विघालय के मेधावी बच्चो को मुख्य अतिथि ने अंकपत्र के साथ शील्ड और मेडल देकर सम्मानित भी किया | समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मां सरस्वती जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया इस दौरान बच्चो को अंकपत्र ,मेडल और शील्ड वितरण करते हुये उन्होने बच्चो को सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिये शिक्षित होना बहुत जरूरी है उन्होने कहा कि आगे बढ़ने के लिये पढ़ाई के लिये उत्साह होना जरूरी है हर बच्चो को अपने अन्दर टारगेट तक पहुचने की उत्सुकता होना चाहियें। शिक्षा समानता सीखाती है । साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर अपनी आकांक्षाओं का भार मत थोपे उन्हें अपनी रुचि अनुसार जीवन में अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त करने दें।उन्होने कहा कि सरकार किसी की भी हो शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये अधिक बजट देना चाहियें देश के विकास के लिये शिक्षित होना अति आवश्यक है समारोह को विशिष्ट अतिथि समाजसेवी /ग्राम प्रधान बेचन निषाद ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रांरभिक शिक्षा ही हर व्यक्ति को उचांइयों तक लेकर जाता है इस लिये प्रांरभिक शिक्षा मजबूत रखने की जरूरत है वही समारोह को प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है इस लिये बच्चो को शुरू से ही मजबूत शिक्षा देनी चाहिए। सिविल बार एसोसिएशन फरेन्दा के अध्यक्ष एवं प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा बच्चे ही विघालय एवं अभिभावक का नाम रोशन करते है इस लिये बच्चो की प्रांरभिक शिक्षा की मजबूती होना बहुत जरूरी है ।समारोह को वरिष्ठ पत्रकार यशोदालाल श्रीवास्तव, समाजसेवी अशोक यादव, समाजसेवी झिनकु चौधरी ने भी सम्बोधित किया
मुख्य अतिथि ने प्रथम आने वाले बच्चे सुगम गुप्ता, रवि राव, रूद्वेश सिंह, निधि कुमार, अलि हाजमा, अकक्षत अग्रहरी, आर्दश मौर्या, कहकशा खातिमा, अर्चना चौरासिया, अमृता पासवान, सौम्या चतुर्वेदी समेत द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को अंकपत्र, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। शील्ड और मेडेल पाकर बच्चे खुश हो गये ।
समारोह में राम प्यारे प्रसाद, अशोक चौरासिया, विघालय के प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र, उप प्रधानाचार्य राजेश सहानी, हरि बहादुर थापा, अजय मौर्या, पुरूषत्तम पांडेय, राम सुरत यादव, पुनिता मिश्रा, शभा अफजल लारी ,अर्पित श्रीवास्तव, आंचल वर्मा, अंकिता वर्मा समेत विघालय के स्टाफ मौजूद रहे।