नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट, फ़्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा के एहसास।
अराजकतत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र: एसएचओ

बृजमनगंज-महराजगंज
नगर निकाय चुनाव में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव के उद्देश्य से सोमवार को नगर पंचायत बृजमनगंज के तमाम।जगहों पर स्थानीय पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों ने फ्लैग मार्च करके लोगों में विश्वास दिलाया। एसएचओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजक्ता या माहौल खराब करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। फलैग मार्च करने का मकसद है कि आम जनमानस भय मुक्त अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक हो । पुलिस बल व पैरा मिलिट्री के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च कर यह संदेश दिया कि किसी भी बिषेश परिस्थिति में शान्ति मय चुनाव कराने के लिए पुलिस सदैव तत्पर व तटस्थ हैं। इस दौरान बृजमनगंज एचएसओ संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव, उपनिरीक्षक दिव्यप्रकाश मौर्य, उपनिरीक्षक अशवनी सिंह मौर्य, कांस्टेबल आनंद कुमार यादव , सहित थाने की पुलिस बल व पैरा मिलिट्री फ़्लैग मार्च में शामिल रहे।