ब्रेकिंग
न्यू फाईन कार्ड गोरखपुर: थोक बिक्रेता का सही चुनाव नाखास मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नए आवास लाभार्थियों को मिली बड़ी सौगातऑनलाइन फर्जी भुगतान दिखाकर ई-रिक्शा खरीदने वाला गिरफ्तार।ईद मिलादुन्नबी का जलूस: सेखुआनी टोला नौडिहवां में उमड़ा आस्था का सैलाबनिचलौल शहर में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयामारपीट के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसिद्धार्थनगर के गायब किशोर को बृजमनगंज पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्दनिचलौल बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण की ओर बढ़े कदमथाना समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं का समाधान और प्रशासन की तत्परताक्रिकेट का जुनून: थवईपार में नवोदित खिलाड़ियों की नई उड़ानफरेंदा: जिले के रूप में नई पहचान की ओरसड़क घोटाला: पंद्रहवां वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाशगणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्र

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु नोडल अधिकारी श्री पी. गुरुप्रसादने निरीक्षण के दौरान लेहड़ा मंदिर में किया दर्शन ।

महराजगंज,04 जुलाई 2022, प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के नोडल अधिकारी श्री पी. गुरुप्रसाद ने निरीक्षण के दौरान लेहड़ा देवी शक्तिपीठ का दर्शन भी किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने लेहड़ा देवी शक्तिपीठ के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने दर्शन की इच्छा व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान कुछ समय निकालकर नोडल अधिकारी महोदय ने जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय और उपजिलाधिकारी फरेंदा श्री रामसजीवन मौर्या सहित अन्य अधिकारियों के साथ लेहड़ा देवी का दर्शन किया। तीनो वरिष्ठ अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद भी चढ़ाया।
इसके बाद मुख्य पुजारी द्वारा सभी लोगों का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद दिया। नोडल अधिकारी महोदय ने मुख्य पुजारी से मंदिर के पौराणिक इतिहास को जाना। अंत मे मुख्य पुजारी ने नोडल अधिकारी महोदय सहित जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व एसडीएम नौतनवां को रामनामी शॉल भेंट किया और पुनः देवी के दर्शन का अनुरोध किया, जिसे सभी लोगों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!