विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 27 तक अपलोड करनी होगी समय सारिणी और उपस्थिति
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के द्वारा सभी संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष , शिक्षकगण एवं समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यगण द्वारा अपना – अपना फेसबुक , ट्वीटर , लिंक्डइन एवं इंस्टाग्राम अकाउंट दिनांक 27/03/2022 तक बनाये जाने की अपेक्षा की गयी है । समस्त शिक्षकगण द्वारा बनाये गए उपर्युक्त सोशल मीडिया अकाउंट एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उनके द्वारा पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम की समय – सारणी , व्याख्यान ( फिजीकल हैण्ड रिटेन , पॉवर प्वाइंट , ऑडियो – वीडियो लेक्चर एवं छात्र / छात्राओं की उपस्थिति ) व अन्य अध्ययन सामग्री प्रतिदिन अपलोड करना है। जिसकी साप्ताहिक मॉनीटरिंग विभाग स्तर पर विभागाध्यक्ष द्वारा एवं संकाय स्तर पर संकायाध्यक्ष द्वारा की जायेगी । साप्ताहिक रिपोर्ट मॉनीटरिंग सेल द्वारा तैयार की जायेगी जो ऑनलाइन सेल में स्थापित होगा । प्रत्येक विभाग द्वारा अपना एक यू – ट्यूब चैनल बनाया जायेगा। जिसका संचालन विभागाध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित नोडल अधिकारी द्वारा होगा , जिसपर शिक्षकगण द्वारा प्रतिदिन उपर्युक्त अध्ययन सामग्री अपलोड की जायेगी ।