अन्तर्जनपदीय गैंग के तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की 18 बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद,
महराजगंज।कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय गैंग के तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बीस बाइक, दो देशी तमंचा बरामद किया है।
यह खुलासा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में की।उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिपाहियों के साथ रात्रि गश्त पर थे। महुअवा ढाला पर प्रभारी स्वाट टीम के साथ मामूर थे कि उपनिरीक्षक दिनेश कुमार की दूरभाष सूचना पर दो बाइक से पकड़ी तिराहे की तरफ से महराजगंज की तरफ भाग रहे तीन अभियुक्तों को केएमसी हास्पिटल के आगे रूदलापुर पुलिया के पास रोकने की कोशिश की तो भाग रहे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जाने से मारने की नियत से फायर कर दिया।पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, 950 रूपये बरामद हुये। अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज आदि कई जनपदों से बाइक चोरी करते है। आज चोरी किये गये बाइक को कुशीनगर बेचने जा रहे थे पकड़ लिये गये।
चोरी किये गये वाहनों को नेपाल व गांव में ले जाकर सस्ते दामों पर बेच देते है। इनका एक गिरोह है जिसका सरगना शमशेर पुत्र तुफानी निवासी सौरहा खुर्द पूरब टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर है। बरामद बाइक के बारे में पूछने पर बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक को सब्जी मण्डी महराजगंज से चोरी किये है।बाइक चोरी कर अहमदपुर गौशाला से उसरहवा नर्सरी जाने वाले जंगल के रास्ते के पास से छिपा रखा गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर अहमदपुर गौशाला से उसरहवा नर्सरी जाने वाले जंगल के रास्ते के पास से 18 बाइक बरामद की गयी। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश: शैलेष भारती पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बड़वार थाना पनियरा, भीम यादव पुत्र रामउग्रह यादव निवासी शीतलापुर टोला खैरटिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, अरविन्द पटेल पुत्र मुनिरिका पटेल निवासी सौरहा खुर्द टोला चरीपरवा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर बताया। बरामद वाहनों के संबंध में अभियुक्तों ने बताया कि वाहन चोरी के है। बरामदगी के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 113/22धारा 307, 34, 379, 411, 413, 414, 417, 488, 489, 504 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 114/22 व 115/22धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कंचन राय, प्रवीण कुमार सिंह, कमलेश यादव, हेड कांस्टेबल वेदप्रकाश यादव, कांस्टेबल अजय शर्मा, सुनील गुप्ता, विकास यादव, रामनिवास यादव, रंजी पाण्डेय, राजेश यादव, रामआशीष यादव, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामआशीष सिंह यादव, धनन्जय सिंह, अजय यादव, विद्यासागर, विनीत कुमार, विपेन्द्र मल्ल, शैलेन्द्र तिवारी, संजय सिंह शामिल रहे।