चोरी की सोलह बाइक समेत तीन चोर गिरफ्तार, जेल
नौतनवा महराजगंज: शनिवार को पुलिस ने अन्तर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सोलह बाइक बरामद किया। तीनों अभियुक्त एक साथ मिलकर करके बाइक चोरी करते थे, चुराई हुई बाइक को नेपाल ले जाकर बेच देते थे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सीओ नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा रवि राय नौतनवा कस्बे में भ्रमण पर थे। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर ग्राम बैरिहवा के रास्ते डंडा नदी पर बने पुल से होते हुए उन्हें नेपाल में बेचने के लिए ले जाएंगे। इस सूचना पर उपनिरीक्षक गंगाराम यादव चौकी प्रभारी सम्पतिहा व दुर्गेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा को उक्त सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर बुलाकर मुखबीर की निशानदेही पर पुलिस द्वारा टीम बनाकर तीन व्यक्ति को बाइक पर आते देख तीनों व्यक्तियों को रोक लिया गया। रोके जाने पर वाहन के कागजात व नाम पता पूछने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम वाजिद अली उर्फ रसीद पुत्र स्व. इंसान अली निवासी परसोहिया हामिद नगर नौतनवा, विजय यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी मुडि़ला थाना नौतनवा, आदित्य यादव पुत्र महेश यादव निवासी महरी थाना परसामलिक बताया। तीनों अभियुक्तों द्वारा अपनी बाइक के कागजात न दिखा पाने पर उन्हें बाइक सहित पुलिस हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि यह बाइक चोरी की हैं। हम लोग चोरी का ही काम करते हैं। हमारे पास चोरी की अन्य बाइक भी हैं। जिन्हें हम जनपद से और दूसरे जिले से भी बाइक से चुराते हैं। चोरी की गई बाइक को नेपाल ले जाकर बेच देते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से कुल सोलह (16 ) बाइक बरामद किए। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को धारा 34, 41ए 411, 379, 413, 414, 419, 420, 488, 489 के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पस्तुत क़िया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम नौतनवा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक गंगाराम यादव, चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, रामअशीष यादव, योगेश्वर पांडेय, अमित कुमार सिंह, अमरेश राय, शिवाकान्त सिंह, प्रशान्त पाठक शामिल रहे।