पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, तीन घायल,
परतावल।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर चकिया में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
रामपुर चकिया निवासी उषा देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अखिलेश गांव में स्थित एक दुकान पर गया था कि वहां पहले से मौजूद गांव के ही राम लखन उर्फ जुगनू पुरानी रंजिश को लेकर अखिलेश को मारने पीटने लगे। राम लखन के साथ शेषनाथ करण व उनकी मां सरोजा ने मिलकर अखिलेश को अपने घर में खींच लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी होने पर मैं वह मेरा दूसरा पुत्र बृजेश सिंह बीच बचाव करने गई तो हमें भी घर में बुरी तरह मारा पीटा। मारपीट में अखिलेश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसका सीएचसी परतावल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रामलखन, शेषनाथ, करन व सरोजा के खिलाफ धारा 323,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।