मैजिक व बाईक की भिड़ंत में तीन घायल,
परतावल
महराजगंज से गोरखपुर के तरफ जा रही मैजिक चालक ने अपने आगे चल रहे बाईक में ठोकर मार दिया। जिसमें बाईक पर सवार पति पत्नी व बच्चा घायल हो गये। बाईक सवार ओमप्रकाश सिंह (40) पत्नी संजु सिंह (35) व बच्चा अंकित (10) निवासी ग्राम सभा हसना थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर से श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के राजपुर- रनियापुर ऱिस्तेदारी में जा रहे थे। कतरारी चौराहे से एक किलोमीटर पहले ड्रेन पुल के पास रोड पार करते समय पीछे से आ रही मैजिक ने ठोकर मार दिया। ठोकर में बाईक मैजिक के नीचे आ गई जिसमें तीनो घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने श्यामदेउरवां पुलिस को सुचना दिया मौके कतरारी चौकी इंचार्ज रणविजय व कांस्टेबल अंजेश सिंह ने तीनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। वहाँ के डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए। पिता व पुत्र को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर कर दिया। वही पिकप चालक गाड़ी से कुद कर भाग गया।