लाखों के मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार तीनो आरोपी भेजे गए जेल
बृजमनगंज महराजगंज
नशाखोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस ने नगर पंचायत बृजमनगंज के कस्बा स्थित एक मकान पर छापा मारकर 11किलोग्राम गांजा बरामद किया है।साथ ही पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कस्बे व अन्य जगहों पर छापेमारी की गई है।जिसमें सुभाष जायसवाल, उर्मिला देवी निवासीगण नगर पंचायत बृजमनगंज व ज्ञानदास निवासी मिश्रौलिया थाना बृजमनगंज को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। मौके से लगभग 11किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ गांजे की कीमत बाजार में लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही। अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, मदन मोहन मिश्र, बलराम यादव, संजीव,अशरफ अली,मनीष सिंह व राजेश, महिला कांस्टेबल ,रीमा, शकुंतला,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
