सोनौली। भारत-नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान दो चीनी नागरिक समेत तीन लोगों को एसएसबी उपनिरीक्षक तरुण कुमार आदक व बापी महतो, पंकज गुप्ता, मडावी सागर सुरेश राव जवानों ने अवैध नेपाल से भारत मे घुसपैठ करने के दौरान गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इनके पास कोई वीजा पासपोर्ट नहीं है। काठमांडू में इन्हें फर्जी आधार कार्ड मुहैया कराया गया था। जिसके आधार पर इनकी भारत में घुसपैठ करने की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।आपको बताते चलें कि एक भारतीय व्यक्ति जो हिंदी बोल पा रहा था। उसके पास आधार कार्ड एवं भारतीय निर्वाचन पहचान पत्र के जरिए उसका नाम लबसंग सेरिंग निवासी 86 यूजीएफ गली न०- 03 कृष्णानगर, कृष्णानगर दिल्ली है। इसी ने बताया की दोनों व्यक्ति चीन के हैं और दोनों गूंगे हैं। कुछ भी बोल नहीं पाएं। इनकी पहचान को गूगल ट्रांसलेट के जरिए करके पूछताछ किया तो पता चला कि उन दोनों में से एक का असली नाम यांग मेंग मेंग, अनहुई चीन है एवं दूसरा गुबाओकियांग, अन्हुई,चीन बताया। दोनों चीनी नागरिकों के पास भारतीय बीजा नही था। दोनों व्यक्तियों ने बताया कि आधार कार्ड लबसंग सेरिंग से काठमांडू में बनवाया था।इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि भारत से नेपाल में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए तीन नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में यांग मेंग मेंग (37) अनहुई चीन, गुबाओकियांग (35) अन्हुई,चीन एवं लबसंग सेरिंग निवासी 86 यूजीएफ गली न०- 03 कृष्णानगर, कृष्णानगर दिल्ली बताया इन तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 336 (3), 340 (2), 61(1) बीएनएस व 14 विदेशी अधिनियम के साथ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
गणतंत्र दिवस के लिए की जा रही परेड की तैयारियों की हुई समीक्षा
January 17, 2025
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान
January 17, 2025
Check Also
Close