पाँच बाइक और एक चाकू के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल एवं बहुआर चौकी प्रभारी विवेक सिंह के इस उत्कृष्ट कार्य से थाना क्षेत्र में शांति कायम
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार निचलौल थाना क्षेत्र के चौकी शितलापुर प्रभारी पुलिस बल के साथ सेमरहना पुल झुलनीपुर के पास आज दिन बुधवार समय लगभग 11 बजे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेंकिंग करते समय एक मोटर साइकिल सवार तीन युवक हबीबुल्लाह उर्फ शालू पुत्र सब्बीर उर्फ चुन्ने, शिवकुमार वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी मिश्रवलिया थाना निचलौल व संदीप पटेल पुत्र लक्ष्मण पटेल निवासी सोहगीबरवा टोला भोतहा थाना निचलौल जनपद महराजगंज वाहन जाँच के दौरान पकड़ा गया। गाड़ी के काग़जत माँगने पर आनाकानी करने लगें। संदेह होने पर तीनों युवकों को चौकी शितलापुर ले आया गया। पूछताछ में मोटरसाइकिल निचलौल कस्बे से चुराया गया था। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने जब कड़ाई के साथ पूछताछ की तो चार अन्य चोरी का मोटरसाइकिल का पता चला पांचों अभियुक्तों की तलाशी लेने पर एक धारदार चाकू व 820 रुपये नगद बरामद हुआ। वही जानकारी के मुताबिक तीनों अभियुक्त हबीबुल्लाह उर्फ शालू पर 6, शिवकुमार वर्मा पर 8, व संदीप पटेल पर 2, पूर्व से कई गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। चौकी प्रभारी के इस कार्य से निचलौल थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की उत्कृष्ट कार्य बता रहे हैं। इस दौरान शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, बहुआर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गौरव यादव, हेड कांस्टेबल श्यामदत्त सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव, सीतश यादव, व जितेन्द्र यादव, मौजूद रहे।