जाति सूचक शब्द प्रयोग कर मारपीट कर घायल करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार,
गोरखपुर। विधानसभा चुनाव में कहे हुए प्रत्याशी को वोट ना देने पर गांव के मनबढ़ों ने एससी -एसटी व्यक्ति को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गये जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह को निर्देशित किया क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गीडा विनय कुमार सरोज की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव के दौरान कहे हुए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान न करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए 6 मनबड़ो ने एससी -एसटी व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर फरार हो गए जिनमें एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अभियुक्तों पर 25- 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था उनमे से नामजद तीन अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया गया बचे दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। गीडा थाने पर एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1) व 3(2) द,ध में पंजीकृत मुकदमे में पहले गिरफ्तारी किया गया था विजय तिवारी पुत्र भृगुनाथ तिवारी निवासी पटना थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर संबंधित मु0अ0सं0 135/19 धारा 419/420/406/506 भादवि0 व 3(2) द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर फरार चल रहे तीन को
दयाशंकर यादव पुत्र स्व0 कल्पराज निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर संबंधित मु0अ0सं0 73/22 धारा 147/323/504/506/307 भादवि0 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना गीडा जनपद गोरखपुर दयाराम यादव पुत्र स्व0 कल्पराज निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर संबंधित मु0अ0सं0 73/22 धारा 147/323/504/506/307 भादवि0 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना गीडा जनपद गोरखपुर देवमन यादव पुत्र स्व0 कल्पराज निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर संबंधित मु0अ0सं0 73/22 धारा 147/323/504/506/307 भादवि0 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बोक्ता ऑटो स्टैंड के पास गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गिरफ्तार करने वालों के प्रभारी निरीक्षक थाना गीडा विनय कुमार सरोज वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव प्रकाश सिंह उप निरीक्षक अजय श्रीवास्तव उपनिरीक्षक विवेक रंजन चौकी प्रभारी पिपरौली कांस्टेबल धनंजय सिंह कांस्टेबल सर्वेश यादव महिला कांस्टेबल उमा यादव मौजूद रहे।