हजारों की संख्या में खाटू श्याम श्रद्धालु पद यात्रा में हुए शामिल,
सिसवा बाजार
सिसवा बाजार कस्बे में कड़ी सुरक्षा के बीच निकली श्री खाटूश्याम की निशान यात्रा ।इस निशान यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं में महिलाएं व पुरुष ,बच्चे हाथ मे निशान पताका झंडा हाथ मे लिए चल रहे थे।इस निशान यात्रा में निचलौल व घुघुलि के श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा कर सिसवा पहुच निशान यात्रा का हिस्सा बने।यात्रा शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर रेलबे स्टेशन, फलमंडी, सब्जी मंडी, स्टेट चोक,काली मंदिर, राम जानकी मंदिर, बैंक रोड़ होते हुए स्थानीय श्री श्याम मंदिर पहुँच कर यात्रा समाप्त हुई।इस दौरान यात्रा के समय लछमण तुलस्यान, मोहन अग्रवाल,कृष्णा मुरारी सिंह, राजेश मद्देशिया, गणेश रौनियार, अश्वनी रौनियार, देवी शरण, शौरभ खेतान,विजय अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल,शिबू केडिया,प्रमोदअग्रवाल,बलबीर शर्मा,विनय अग्रवाल, विनय शर्मा, प्रेम लता सिंघानिया, स्नेहा केडिया, मिना बंका, छामा देबी, शमिता शर्मा,सुशीला केडिया,संगीता भूत, अनिता केडिया,राजन विश्कर्मा, मुकेश बंका, अंकित लाठ,सुरक्षा की दृष्टि से कोठीभार पुलिस व सिसवा चौकी प्रभारी अमित सिंह मय फोर्स सहित यात्रा में तैनात रहे।