महराजगंज
नौकरी दिलाने के नाम पर लिया तीस हजार रूपए , कार्रवाई की मांग

निचलौल/थाना क्षेत्र के ग्राम ओड़वलिया निवासी राजेन्द्र पुत्र चन्द्रिका ने निचलौल थाने पर शिकायत पत्र देकर कहा है कि मै विगत लगभग 15 वर्षो से कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गड़ौरा में सफाई कार्य करता रहा उसी दौरान एक वर्ष पुर्व गड़ौरा निवासी संजय गुप्ता अपने झासे में लेकर हमारे पत्नी कौशिल्या का कस्तुरबा में स्थाई सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये ले लिया और संजय गुप्ता ने आज तक ना ही हमारे पत्नी का नौकरी दिलाया और ना ही पैसा वापस किया पैसा मागने पर अपने प्रभाव व दबाय से मुझे भी नौकरी से निकलवा दिया।
जिसकी शिकायती प्रार्थना पत्र निचलौल थाने दे कर संजय गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही किया