पुरंदरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह,
पाँच चोरों सहित ग्यारह मोटरसाइकिल बरामद
Nd tv24.In
महराजगंज पुरंदरपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पाँच बदमाशों को धर-दबोचा। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 11 वाहन समेत एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किए हैं।पुरंदरपुर पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोट कम्हरिया के पास चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पांच लोग जाते हुए दिखे। इनको पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान मालूम चला कि वह लोग मोटरसाइकिल उड़ाने का काम करते है। 19.08.2021 को थाना पुरंदरपुर पर मु0अ0सं0 180/2021 धारा 34, 307, 379, 411, 413, 414, 419, 420, 488, 489 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम युनुस पुत्र विपत साकिन परसा बेनी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज, चन्दन जयसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल साकिन तिलकपुरवा थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर,श्यामलाल यादव पुत्र पुर्णवासी यादव साकिन चड़लहा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज, सन्तोष पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय ग्राम वार्ड नं0 16 बहादुरशाह नगर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज,राजकुमार साहनी पुत्र रामाज्ञा साकीन बाबू पैसिया थाना नौतनवा जनपद महराजगंज पंजीकृत हुआ है । उक्त मुकदमे मे कुल 11 अदद् मोटर साइकिले बरामद हुई है जिसमे 06 वाहन जो कि थाना कोतवाली, कोल्हुई, पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज व थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर मे पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित है तथा शेष 05 वाहन किसी मुकदमे से तालुकात नहीं हो पाया हैं
लिखापढी के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर रवि कुमार राय, गिरजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना फरेंदा, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव,उपनिरीक्षक वीरेंद्र बहादुर राय, मोहम्मद इस्माइल, हेड कांस्टेबल अशरफ अली, हेड कांस्टेबल पंकज शाही, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह ,हेड कांस्टेबल राणा प्रताप, आमीन सिंह, अभिषेक यादव, शंकर सिंह, राहुल गुप्ता, बृजेश राव, विवेक शर्मा शामिल रहे।