अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों में मची अफरा तफरी।
परतावल/ महाराजगंज
नगर पंचायत परतावल अंतर्गत छातीराम पाण्डेय टोला में
तरेव पाण्डेय के घर के बगल में ग्राम सभा की पोखरी में अजगर सांप निकलने से मची अफरा-तफरी मच गया। मौके पर ग्रामीणों ने गोरखपुर वन रेंज एवं परतावल के जयंती प्रसाद वनरक्षक को दूरभाष द्वारा सूचना दिया। सूचना पाकर तुरंत वनरक्षक जयंती प्रसाद अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू किया। लेकिन मौके पर रजत प्रसाद पुत्र सुभाष प्रसाद ग्राम सभा पिपरिया के युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को अपने हाथों से पकड़कर बोरे में डाल दिया। जिसकी गांव में इसकी खूब चर्चा हुई। वही ग्रामीणों में रविंद्र पाण्डेय ,जनार्दन पाण्डेय ,आनंद पाण्डेय , अशोक पाण्डेय, रामजी मिश्रा, रामेश्वर पाण्डेय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।
इस मामले में वनरक्षक जयंती प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अपने हमराहियो रामप्रवेश सुरक्षाकर्मी ,बाबूलाल सुरक्षाकर्मी, रामनाथ सुरक्षाकर्मी,इंद्रजीत सुरक्षाकर्मी,सवरू सुरक्षाकर्मी के साथ मौके पर पहुँचकर चितंग सांप को पकड़कर बेलासपुर/ दौलतपुर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।