गोरखपुर
विवादित रास्ते का पुनर्निर्माण होने से गांव के लोगों में छाई खुशी
गौरव सिंह,बांसगांव, गोरखपुर।विकासखंड बांसगांव के ग्राम पंचायत बेदौली बाबू में सैकड़ो वर्ष पहले से विवादित रास्ते का निर्माण आज ग्राम प्रधान मनोज कुमार, व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास सिंह के सूझ बूझ से गांव के लोगों को समझा बुझाकर पुनः नए रास्ते का निर्माण कराया गया। इस रास्ते के निर्माण हो जाने से गांव के लोगों को आने-जाने के लिए अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस रास्ते के निर्माण हो जाने से गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर अरुण कुमार कनौजिया ,अनिल सैनी, दीपक सैनी, रामू सैनी, निसार अहमद, घनश्याम यादव, माधव कनौजिया सहित गांव के सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।