युद्ध ग्रस्त क्षेत्र यूक्रेन से लौटे नौशाद अली के घर में खुशी का माहौल
परतावल/ महराजगंज
परतावल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी खुर्द के पूर्व प्रधान इब्राहिम के बेटे नौशाद अली एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे। शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली से गोरखपुर मंडल के 4 छात्र को यूपी भवन संगम नगर से उन्हें अपने अपने घरों को भेजा गया जिसमें नौशाद अली निवासी परसा खुर्द, शुभम त्रिपाठी निवासी खड्डा, आकाश पटेल निवासी महराजगंज, यूक्रेन से लौटने की खबर ज्यो ही खंड विकास अधिकारी परतावल लक्ष्मण चतुर्वेदी को मिली तो वह यूक्रेन से लौटे छात्र नौशाद अली का कुशल क्षेम जानने के लिए उनके घर गए और नौशाद अली से कुछ अहम जानकारी भी लिए।
दादी रहीसुन निशा भारत सरकार की तारीफ करते हुए बताया कि हम भारत सरकार के लाख-लाख शुक्र गुजार हैं उनके द्वारा मेरा पोता मेरे घर सकुशल लौट आया। मम्मी खुशबू निशा व पिता इब्राहिम पूर्व प्रधान परसा खुर्द अपने लाल को पाकर बेहद खुश है। यूक्रेन से लौटे युवक से मिलने के लिए उनके घरों पर ग्रामीणों का जमावड़ा दिखा। जिसमें ग्रामीण चंद्र प्रसाद,अयूब अली बख्शीश खान ,राजू प्रसाद , तक्सीम अंसारी मुस्तकीम, सयूबअली के साथ ही साथ तमाम लोग मौजूद रहे।