मतदान ड्यूटी में गया चौकीदार का शव मिलने की आशंका
पांच दिन पूर्व निर्वाचन ड्यूटी में गया था गैर जनपद
पनियरा/महराजगंज
पनियरा बाकी रेंज में तैनात चौकीदार संजय विश्वकर्मा बीते दो मार्च को निर्वाचन में ड्यूटी के लिए गैर जनपद गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में गया था। बाद में परिजनों से सकुशल पहुंचेने की जानकारी दिया।तीन मार्च के दोपहर से लापता हो गया। परिजनों के अनुसार 3 मार्च को ड्यूटी से फोन आया की संजय मतदान स्थल से गायब है। उसके बाद परिजनों से फोन किया तो फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हैं जांच प्रक्रिया तेज कर दी। सोमवार की शाम गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना में एक संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके से परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक कुछ भी अस्पष्ट पुष्टि नहीं हो पाई।