भाजपा सरकार में शिक्षा की गुणवक्ता में हुआ ब्यापक सुधार-जयमंगल कन्नौजिया,
घुघली।महराजगंज:
स्थानीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर आयोजित ब्लाक स्तरीय एसएमसी संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की गुणवक्ता विषय पर ब्यापक चर्चा किया गया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु रूपरेखा तैयार की गयी।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा की गुणवक्ता में ब्यापक सुधार हुआ है।सरकार ने बिभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों के सुंदरीकरण व पठन पाठन को सुचारू रूप देने तथा संसाधनों उपलब्धता सहित अन्य ब्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु कृतसंकल्पित है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक धनंजय मणि त्रिपाठी ने ग्रामप्रधान व विद्यालय के समन्यवय स्थापित करने पर बल दिया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन और भौतिक विकास के साथ साथ शिक्षा की गुणवक्ता में वृद्धि विषय पर ब्यापक चर्चा किया।शिक्षक घनश्याम यादव ने डीबीटी,सुभता मिश्र,आकृति राय ने निपुण भारत तथा अर्चना सिंह व अन्य शिक्षकों ने कायाकल्प योजना,ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने,विकलांग बच्चों के लिए समर्थ योजना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जानकारी साझा किया।खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र व श्यामसुंदर पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामप्रधान व समाजसेवी विजय मिश्र ने कहा कि ग्रामप्रधान व विद्यालय प्रबंध समिति का समन्वय आवश्यक है इसके लिए हर माह बैठक कर समस्याओं और विचार करना तथा शिक्षा की गुणवक्ता पर समीक्षा करना अहम है। शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी,वीरेंद्र यादव आदि लोगों ने अपना विचार रखा।संचालन राजेश उपाध्याय ने किया।कार्यक्रम के अंत में
दिवंगत विपिन रावत सहित सभी सैन्यकर्मियों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संजीव शुक्ल,राधेश्याम गुप्त,प्रधानाध्यापिका जागृति त्रिपाठी,सुधीर श्रीवास्तव,सच्चितानंद गुप्त,रिज्वानुल्लाह खां, संजू रावत,सत्येंद्र शुक्ल,अर्चना खरवार आदि उपस्थित रहे।