नगदी समेत हजारों का सामान चोरी क्षेत्र में दो अलग जगहों पर चोरों ने किया हाथ साफ,
गोरखपुर भटहट। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बें में सोमवार की रात में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर दुकान से काउंटर में रखा पच्चीस हजार छः सौ सतर नगद समेत हजारों रुपए के सामान को ले उडे ।जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर गांव निवासी दीपक कुमार का भटहट कस्बें में ब्लाक के सामने आर के इण्टरप्राइजेज के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात 8:30 बजे दुकान बंद करके घर चलें गये थे । मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो , दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अन्दर से प्रिंटर , फोटो कापी तथा लेमिनेशन मशीन गायब था।
एक अन्य समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के बरगदही उर्फ सिरसिया गदाई निवासी गौतम कन्नौजिया की पत्नी बच्चो सहीत मायके गई थी जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का तला तोड़कर आलमारी से कीमती जेवरात , एलईडी समेत नकदी की चोरी कर ली । पिडितों नें सम्बन्धित थाने पर सुचना देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।