उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
शादी में आए व्यक्ति की बाइक चोरी,
परतावल।
श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पटवा मैरेज हाल में रविवार को मलमलिया उर्फ सिरसिया निवासी सुरेश उपाध्याय के लड़की की शादी में शरीक होने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह परतावल के पटवा मैरेज हाल में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात करीब 9 बजे बाइक खड़ी कर समारोह में शामिल होने चले गए। आधे घंटे बाद वापस आए तो देखा की बाइक वहां पर नहीं है। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी नहीं मिला।
इंस्पेक्टर आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया की सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से चोरो का पता लगाया जा रहा है।