श्यामदेउरवा में ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो की चोरी
श्यामदेउरवा में ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो की चोरी
परतावल/श्यामदेउरवां गाँव में प्रभुनाथ शर्मा के घर शुक्रवार की रात्रि चोरो ने चैनल में लगा ताला तोड़कर पुरे घर को खंगाल लिया। घटना के दिन प्रभुनाथ शर्मा पुरे परिवार समेत अपने भैने की शादी में गया था। सनिवार की शाम परिवार के सभी सदस्य घर लौटे तब घटना की जानकारी हुई। घर में घुसकर देखा तो पता चला कि घर में रखा आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा 50 हजार नगदी समेत दो हार, दो जोड़ी झुमका, टीका, नथिया, दो पैजेब, दो मंगल सुत्र चुरा ले गये। घटना की जानकारी होते ही प्रभुनाथ की पत्नी आहत होकर अचेत हो गई। बताया की बेटी भी आई थी जो शादी में साथ गई थी। वह कुछ गहने घर पर छोड़ कर चली गई थी, उसके भी गहने चोरी हो गये है। प्रभुनाथ शर्मा ने डायल 112 व श्यामदेउरवां पुलिस को सुचना दिया। मैके पर पहुची पुलिस लिखा पढ़ी की कार्यवाई करने के बाद थाने में प्रार्थना पत्र देने की बात कही।
श्यामदेउरवां थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्यवाई की जाएगी।