उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
3 जुन से लापता था युवक, पोखरे में तैरता मिला शव ।
पुरंदरपुर महराजगंज
पुरंदरपुर क्षेत्र के सिसवनिया विशुन स्थित पोखरे में बुधवार को घिसियावन पुत्र रामकिशुन उम्र लगभग 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिसवनिया विशुन स्थित पोखरे में गांव के कुछ लोग मछली निकालने गए थे। देखा कि एक व्यक्ति का शव पोखरे में तैरता हुआ दिखा। लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी तो यह बात क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। पुरंदरपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर शव शिनाख्त कराया। थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि 6 जून को परिजन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।