गाँव की विटीया नें बढ़ाया मान हौसले ने दिया पंख तो प्रदेश में चमकी उमा

— 66वीं मा0 वि0 खेलकूद प्रतियोगिता
— गांव की उमा ने हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान
घुघली /महराजगंज हौसले ने दिया पंख तो गांव की उमा ने धाविका के रूप में प्रदेश में दूसरा नाम दर्ज करा लिया।
स्थानीय डीएवी नारंग इंटर कालेज की छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार सौ मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ जनपद के नाम रौशन किया है बल्कि एथलीट में प्रेदश की सूची में अपनी प्रतिभ का सिंबल दर्ज करा दिया।
गोरखपुर रीजनल स्टेडियम में आयोजित 66 वीं माध्यमिक शिक्षा खेल कूद के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मंगलवार को बेलवां काजी गाँव के राजकुमार साहनी की पुत्री उमा साहनी वरिष्ठ बालिका वर्ग में चार सौ मीटर रेस एक मिनट पांच सेकेंड में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है।एक साधारण परिवार में जन्मी उमा ने इसके पूर्व परतावल इंटर कालेज में आयोजित मडल स्तरीय प्रतियोगिता में चार सौ,आठ सौ और पंद्रह सौ मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियन का खिताब अर्जित किया था।उमा ने बताया कि मेरे पिता पेंटिग का काम करते हैं।उसका कहना है कि धाविका बनना मेरा सपना है।पिता व मां संगीता देवी का प्रोत्साहन व क्रीड़ाधिक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव कुशल प्रशिक्षण ने काफी हौसला बढ़ाया है।बड़े प्लेटफार्म के लिए अभ्यास जारी रखूंगी।उमा को आगरा की प्रधानाचार्या सोनी सिंह ने मेडल से सम्मानित किया।इस दौरान टीम मैनेजर नबी हसन,डा रुद्र पाल यादव,अम्बरीश श्रीवास्तव,दिवाकर सिंह,नित्यानंद मिश्र उपस्थित रहे।