पीड़िता ने भिटौली थाना के दीवान पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप

अजय पटेल की रिपोर्ट। महाराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के संध्या पति रामाकांत ग्राम अगया पोस्ट लक्ष्मीपुर शिबाला जनपद महाराजगंज की पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र लिखकर भिटौली थाना के दीवान पर 30,000 रुपये लेने का आरोप लगाया साथ ही बताया कि रुपये लेने के बाद भी पुलिस द्वारा बेटे की गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर चलान भी कर दिया पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि दिनांक 22.04.2023 को रात्रि करीब आठ बजे उसके घर पर ग्राम किशुनपुर के निवासी प्रेमचंद्र माली, श्यामू माली, व राजकुमार माली द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी । जिसके बाद उक्त लोग भाग गए और थाने पर जाकर हमारे ही विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी। उसके बाद थाने से सिपाही आकर मेरे बेटे अमित को थाने पर ले गई। भिटौली थाने पर मौजूद दीवान इंद्रप्रकाश सिंह ने SO सुनील कुमार राय का नाम लेते हुए कहा कि अगर तुम इस समय ₹50000 व्यवस्था कर दो तो थाने से कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी अन्यथा मुकदमा दर्ज जेल भेज देंगे। पीड़िता के अनुसार उसका बेटा रोजी- रोटी कमाने के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहा था इस डर से किसी तरह से ₹30000 की व्यवस्था कर दीवान इंद्र प्रकाश सिंह को दिए लेकिन पैसा देने के बावजूद दूसरे पक्ष को घर भेज कर बेटे को ही थाने में रोक लिए और मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिये। इस संदर्भ में दीवान इंद्र प्रकाश सिंह से फोन पर वार्ता पर बताया कि यह मामला शिकारपुर चौकी के अंतर्गत आता है और पैसा लेने की बात निराधार व असत्य है पीड़िता संध्या ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से पूरी घटना का जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई I
