Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशनिचलौलनौतनवामहराजगंजमहाराजगंजसिसवा बजार

शिकारपुर में घर के पास से रूटावेटर सहित ट्रैक्टर की हुई चोरी,किसान ने थाने को लिखित अवगत कराया 

महराजगंज, शिकारपुर एन एच 730पर स्थित सूरज पुत्र शिनाथ सेठ का मकान है। वहीं उक्त व्यक्ति का मय रूटावेट सहित पावरटेक ट्रैक्टर लाल कलर यूपी 56ए वी 0673हमेशा घर के बगल में खड़ी रहती थी।सेठ जी ट्रैक्टर को अपने निजी कार्य के ही लिए रखे थे।जिसे मौका पाकर बीती शनिवार की रात में रूटावेटर सहित ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।जब प्रार्थी सुबह अपना ट्रैक्टर मौजूद नही देखा तो किसान के पैर तले मिट्टी खिसक गई।इस घटना की जानकारी होने के बाद प्रार्थी के दरवाजे पर भीड़ जुट गई।अपने अपने विवेक से लोग चर्चा करने लगे।प्रार्थी अपनी ट्रैक्टर के तलास जुट गया लेकिन असफल रहा। प्रार्थी लिखित प्रार्थना पत्र के जरिए अपने थाने भिटौली को अवगत कराया।प्रार्थना पत्र पाकर पुलिस मौके पर आ कर मय एस ओ जी टीम सहित दुकानों में लगे सी सी टीवी कैमरों को खंगाला लेकिन खबर लिखने तक चोरों का पता नहीं लग पाया,फिर भी पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!