उत्तर प्रदेश के सात अनुदानित मदरसों पर लटकी कार्रवाई की तलवार,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 7 अनुदानित मदरसों पर लटकी कार्रवाई की तलवार मान्यता निलंबित किए जाने के लिए रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड ने भेजा नोटिस,मदरसा संचालकों में हड़कंप बार-बार मोहलत दिए जाने के बावजूद मानक पूरा ना करने पर सख्त कार्रवाई की है तैयारी निदेशक-अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा 15 अन्य मदरसों की जांच आख्या का परीक्षण अभी प्रचलित परीक्षण उपरांत मानक पूरा न करने वाले शेष मदरसों के खिलाफ भी होगी निलंबन की कार्रवाई निलंबन की कार्रवाई पूरी होते ही सरकार रोक सकती है मदरसों का अनुदान महाराजगंज तराई के नूर उल उलूम अतीकिया को नोटिस श्रावस्ती के मदरसा गुलशन ए तैय्यबा को नोटिस संत कबीर नगर के मदरसा फैजुल इस्लाम को नोटिस सुलतानपुर के मदरसा इस्लामिया को नोटिस प्रयागराज के मदरसा तालीमुल कुरआन प्रयागराज के मदरसा रहमत-ए-निसा को नोटिस वाराणसी के मदरसा इस्लामिया वारसिया,