पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन, जांच कर होगी कार्यवाही
महराजगंज। सीओ सदर अजय चौहान और सिंदुरिया थाना प्रभारी के कार्यप्रणाली को लेकर शनिवार को जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में जनपद के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से मिला। पत्रकारों ने पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने और अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की बात कहीं।
जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार प्रमोद मौर्या का एक हिस्ट्रीशीटर से विवाद के मामले में पुलिस कर्मियों ने जिस कार्यप्रणाली का परिचय दिया है उससे स्पष्ट होता है कि सरकार के मंशानुसार अभी भी कुछ पुलिस कर्मी कार्य और व्यवहार में सुधार नही ला रहे है जिससे सरकार की छवि जनता के बीच में खराब होती हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित पत्रकार के साथ पुलिस को न्याय करना चाहिए जिससे लोकतंत्र का चौथ स्तम्भ जनपद में सुरक्षित महसूस करें। संरक्षक जेपी सिंह और सुनील श्रीवास्तव ने सयुंक्त रूप से कहा कि जब कलम के सिपाही एक पत्रकार के साथ पुलिस का व्यवहार उचित नही है तो आम जनता के साथ पुलिस कैसा वर्ताव करती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं। इस दौरान संरक्षक दीपक शरण श्रीवास्तव, अनिल वर्मा ,शैलेश पांडेय सदर तहसील अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश मद्देशिया, विनोद गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता, विश्वमोहन पाठक, अफाक खान, सुशील शुक्ला, प्रभात जयसवाल, सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे है।