ब्रेकिंग
दो पहिया वाहन शोरूम खुलने से मिलेगी सहूलियत: बजरंग बहादुर सिंहडीएम व एसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देशपूर्व विधायक फरेंदा के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर बूथ स्तर की हुई बैठक।विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नगर के युवा लामबंद।ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश की बैठक: ग्राम प्रधानों की समस्याओं का निस्तारण और समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदमशिवांगी नीतू और संदीप को राज्यपाल के हाथों मिला गोल्ड मेडलआखिर किसके सह पर घुघली में धड़ल्ले से चल रहे आधा दर्जन अवैध हॉस्पिटलबृजमनगंज: पुल के नीचे साईकिल से गिरे सवार की बाइस घंटे बाद मिली शव।विशालकाय बरगद के पेड़ गिरने से सोनाबंदी – फरेंदा मार्ग कई घण्टे रहा बाधित, वनकर्मियों एंव ग्रामीणों के अथक प्रयास से आवागमन हुआ बहाल।पुल के नीचे गिरा साईकिल सवार पानी में बहा, देर शाम तक नही मिला ।पच्चीस हजार का इनामी चढ़ा फरेंदा पुलिस के हत्थे, वर्षों से थी तलाशघुघुली बुजुर्ग के कुसमावती पत्नी श्रीकान्त ने हाई कोर्ट में लगाई न्याय की गुहारसिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितस्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।

कुशीनगर

तेज रफतार कार ने मारी वाईक सवार युवक को ठोकर ,युवक गम्भीर रुप से घायल

सलेमगढ कुशीनगर । शुक्रवार के दोपहर दिन मे तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत सलेमगढ हाइवे चौराहे पर दिन के लगभग दो बजे एक मोटरसाइकिल हिरो डीलक्स नंबर युपी 57बी ए 3840 पर सवार आकाश गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता ,सेवरही किदवईनगर ,कुशीनगर उतर से दक्षिण दिशा के तरफ सडक पार कर रहा था कि युपी के तरफ से तेज रफतार बिहार कि तरफ जात कार नम्बर यूपी ,53 एच, 0012, जिसपर राजस्व विभाग लिखा था तथा उतर प्रदेन सरकार का लोगो बना हुआ था ने ठोकर मार दिया उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया तथा उक्त बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया । स्थानीय लोगों ने दौड कर उक्त युवक को उठाया तथा बहादुरपुर चौकी पुलिस को सुचना दिया चौकी के सिपाहियों ने टोल प्लाजा सलेमगढ का एमबुलेंस बुला कर उक्त घायल युवक को सीएचसी तमकुहीराज भेजवाया जहा युवक कि हालत भम्भीर बताई जारी थी ।इधर उक्त कार व क्षतिग्रस्त बाईक को तथा कार चालक को पुलिस अपने कब्जे लेकर कर पुलिसिया कार्यवाही मे जुट गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!