तेज रफतार कार ने मारी वाईक सवार युवक को ठोकर ,युवक गम्भीर रुप से घायल
सलेमगढ कुशीनगर । शुक्रवार के दोपहर दिन मे तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत सलेमगढ हाइवे चौराहे पर दिन के लगभग दो बजे एक मोटरसाइकिल हिरो डीलक्स नंबर युपी 57बी ए 3840 पर सवार आकाश गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता ,सेवरही किदवईनगर ,कुशीनगर उतर से दक्षिण दिशा के तरफ सडक पार कर रहा था कि युपी के तरफ से तेज रफतार बिहार कि तरफ जात कार नम्बर यूपी ,53 एच, 0012, जिसपर राजस्व विभाग लिखा था तथा उतर प्रदेन सरकार का लोगो बना हुआ था ने ठोकर मार दिया उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया तथा उक्त बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया । स्थानीय लोगों ने दौड कर उक्त युवक को उठाया तथा बहादुरपुर चौकी पुलिस को सुचना दिया चौकी के सिपाहियों ने टोल प्लाजा सलेमगढ का एमबुलेंस बुला कर उक्त घायल युवक को सीएचसी तमकुहीराज भेजवाया जहा युवक कि हालत भम्भीर बताई जारी थी ।इधर उक्त कार व क्षतिग्रस्त बाईक को तथा कार चालक को पुलिस अपने कब्जे लेकर कर पुलिसिया कार्यवाही मे जुट गयी ।