सीमा सील के बाद भी तस्करी का सिलसिला जारी,पांच पिकअप पर लदी 529 बोरी मटर हुआ बरामद,

ठूठीबारी महराजगंज :- भारत नेपाल सीमा सील फिर भी तस्करी के रवैया पैर पसार रही है आए दिन तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे है । पुलिस प्रशासन व जवानों द्वारा गस्त के वावजूद भी तस्कर तस्करी करने में मगन है । जानकारी के मुताबिक बतादे की
भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी झुलनीपुर व निचलौल के एसडीएम की संयुक्त टीम ने दिन शनिवार की सुबह मुखबीर की सूचना पर दो अलग अलग जगहों से पांच पिकअप पर लदी 529 बोरी विदेशी कनाडियन मटर बरामद किया और चार आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया ।
झुलनीपुर एसएसबी व निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार को बड़ी सफलता मिली मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की नेपाल से तस्करी के जरिए लाई गई विदेशी मटर को रेंगहीया बार्डर से महिंद्रा पिकअप पर लोड कर भारतीय सीमा क्षेत्र के सिसवा और सबया के तरफ जाने वाली है। संयुक्त टीम ने दो अलग अलग स्थानों से पिकअप पर लोड करीब 529 बोरी तस्करी के विदेशी कनाडियन मटर के साथ चार को गिरफ्तार किया। वही एक आरोपी भागने में सफल रहा । पकड़े गए युवक की पहचान अपना नाम रघुवर निवासी धमौर, राम चकित निवासी छितौना थाना निचलौल, अनिल कुमार निवासी ठूठीबारी थाना ठूठीबारी अर्जुन कुमार निवासी कटहरी खुर्द थाना कोठीभार बताया। पिकअप पर लदी मटर सहित चार युवकों को अग्रिम कार्यवाही के लिए निचलौल कस्टम को भेंज दिया गया है ।