भोजपुरी फिल्म चौखट का हुआ शूटिंग नगर पंचायत परतावल में,
- यह भोजपुरी फिल्म पूर्ण रूप से सामाजिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों पर आधारित है।
परतावल महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के परतावल शिव मंदिर प्रांगण में डायरेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में भोजपुरी फिल्म चौखट का शूटिंग किया गया।
इस फिल्म के राइटर यस वी मोहन प्रसाद,रजक,एक्टर मनोज आर पांडे तथा मुख्य अभिनेत्री ज्योति मिश्रा तथा सहायक बी0 एम0 राय एवं प्रोड्यूसर अभय सिंह कुणाल आदि कलाकारों ने महाराजगंज को भोजपुरी जगत में एक पहचान दिलाने के उद्देश्य से चौखट फिल्म की शूटिंग किया
स्मरण रहे कि चौखट फिल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बेटी एक समान है। यह फिल्म पूर्ण रूप से सामाजिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों पर पूर्ण रूप से आधारित है।इस फिल्म में भाई भाई का विवाद एवं बेटियों के प्रति समाज के कुरीतियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।जिसके वजह से महाराजगंज जनपद का नाम भोजपुरी फिल्म जगत में अपना एक स्थान अर्पित कर सके मुख्य अभिनेत्री ज्योति मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा अपार प्यार स्नेह हम लोगों को मिल रहा है। इस क्षेत्र के लोगों का हम दिल से आभार व्यक्त करती हूं।